एटीएम से छेदछाड़ कर 75 लाख की ठगी में दो इनामी अभियुक्त हरियाणा से गिरफ्तार
1 min read

बाड़मेर 9 नवंबर।कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में लगे एसबीआई के एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर करीब 75 लाख की ठगी के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों मुबारक मेव पुत्र जान मोहम्मद और नसीम मेव पुत्र हारून निवासी थाना पुनहावा जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार किया है।इन दोनों पर 2-2 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है।एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 3 फरवरी 2021 को एसबीआई के मुख्य प्रबंधक सुरजीत कुमार द्वारा रिपोर्ट दी गई थी कि बाड़मेर शहर में उनकी बैंक के विभिन्न एटीएम मशीनों से अज्ञात गिरोह द्वारा करीब 74 लाख 95 हजार रुपये निकाल लिए गए।इस गिरोह के लोग एटीएम से रुपए आहरण करते समय मशीन में छेड़छाड़ और पावर फैलियर कर दोबारा से रुपए निकाल लेते हैं।इस रिपोर्ट पर आईपीसी में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।पुलिस ने जांच के दौरान गिरोह का पता लगा पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।यह गिरोह हरियाणा के नूंह जिले के मेवात क्षेत्र के रहने वाले हैं।फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि घोषित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ आनंद सिंह के सुपरविजन तथा एसएचओ गंगाराम खावा के नेतृत्व में एसआई बाबूलाल बिश्नोई एवं अन्य पुलिस कर्मियों की विशेष टीम गठित की गई।एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि गठित विशेष टीम ने हरियाणा की नूंह पुलिस की मदद से मामले में वांछित आरोपी मुबारक मेव और नसीम मेव को दस्तयाब किया है।थाना पुलिस द्वारा इनसे अग्रिम अनुसन्धान व पूछताछ की जा रही है।