प्राइवेट बस से एमपी से 242 ग्राम चरस ला रहा तस्कर गिरफ्तार,14.50 लाख रुपए है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत


झालावाड़ 8 नवंबर।थाना कोतवाली इलाके में देवरीघटा नाके पर मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध एक सप्ताह में चौथी कार्रवाई करते हुए प्राइवेट परिवहन बस से तस्करी कर लाई जा रही 242 ग्राम चरस जप्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।जप्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14.50 लाख रुपए है।एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी चुनाव के मध्य नजर सन्दिग्ध गतिविधियों व तस्करों पर नजर रखने के लिए समस्त जिले की सीमाओं को सील कर आने जाने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी रख सघन चेकिंग की जा रही है। अंतर जिला नाकाबंदी स्थल देवरीघटा पर कोतवाली एसएचओ भूरी सिंह एवं एफएसटी प्रभारी डॉ अशोक कुमार की टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।एसपी तोमर ने बताया कि इसी दौरान कोटा की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस को रुकवा कर तलाशी ली गई। तलाशी में बस की स्लीपर सीट पर बैठे सन्दिग्ध व्यक्ति शोहेल खान की तलाशी ली गई तो उसकी जैकेट से 242 ग्राम चरस मिली।इस पर टीम ने आरोपी शोहेल खान पुत्र शबाब खान(20)निवासी थाना जीवाजीगंज जिला उज्जेन मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के पास मिली 242 ग्राम चरस जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।आरोपी तस्कर शोहेल खान से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व इनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।जप्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14.50 लाख रुपए है।