चार करोड़ रुपये से अधिक के माल सहित एक गिरफ्तार: 73.700 किलो अफीम, 6.400 किलो अफीम मिश्रित पाउडर 5 लाख नगद,3 किलो चांदी व 53 ग्राम सोने के जेवरात जब्त
1 min read

चित्तौड़गढ़ 17 अक्टूबर। मंडफिया थाना पुलिस की टीम ने कोशिथल गांव में दबिश देकर आरोपी भैरूलाल जाट पुत्र शंकर लाल को गिरफ्तार कर उसके मकान,नोहरे व बाड़े से भारी मात्रा में अफीम, अफीम मिश्रित पाउडर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात जब्त किये है। जब्त नशे की खेप व अन्य माल की कीमत करीब 4 करोड रुपए है।एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि विधानसभा चुनाव में अफीम व अन्य मादक पदार्थों को ऊंचे दामों में बेचने के लिए किए जा रहे स्टॉक के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी बुग लाल मीणा के सुपरविजन व सीओ भदेसर राजेश के सुपरविजन में सोमवार को मण्डफिया एसएचओ यशवंत सोलंकी मय टीम द्वारा कोशिथल गांव में आरोपी भैरूलाल जाट के मकान,नोहरे व बाड़े छापा मारा गया।तलाशी में 9 स्टील के डब्बों में भरी 73 किलो 700 ग्राम शुद्ध अफीम व 6 किलो 400 ग्राम अफीम मिश्रित पाउडर,एक अन्य स्टील के डिब्बे से 5 लाख 8 हजार रुपये नगद,3 किलो 97 ग्राम चांदी व चांदी के जेवरात तथा 53 ग्राम 220 मिलीग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए। संपूर्ण माल को जप्त कर आरोपी भेरूलाल को गिरफ्तार किया गया।अवैध मादक पदार्थ के संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है।इस कार्रवाई में एसएचओ मण्डफिया यशवंत सोलंकी,एएसआई कुंदन सिंह,हेड कांस्टेबल बृजलाल,कांस्टेबल दिनेश,राधेश्याम,सुरेश, प्रकाश,प्रमोद,अनुज,मनफूल तथा महिला कांस्टेबल अंजू बाला शामिल थी।

