2.680 किलोग्राम अवैध अफीम व 7.125 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़,17 अक्टूबर। जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए 2.680 किलोग्राम अवैध अफीम व 7.125 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एक आरोपी अफीम को पेंट की कमर के नीचे व एक अन्य डोडाचूरा को पीठू बेग में छुपा कर ले जा रहा था।एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी(प्रो.) बड़ीसादड़ी अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में चुनाव आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में थानाधिकारी मंगलवाड़ रविन्द्र सिंह द्वारा थाने के पुलिस जाप्ता कानि मनोज,करनल सिंह, छोगालाल व रामनारायण के साथ थाना क्षेत्र में दिन में गश्त कर रहे थे।गश्त के दौरान चित्तौड़गढ़ उदयपुर हाईवे पर राधेकृष्णा गेस्ट हाउस के सामने एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।उसकी गतिविधि संदिग्ध होने पर पुलिस जाप्ता ने पीछा कर उसे पकड़ा व उसकी तलाशी ली तो उसके द्वारा पहनी पेंट के कमर के अन्ट में छिपा रखी 2.680 किलोग्राम अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के विसनिया थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर निवासी सद्दाम पुत्र सुलेमान मंसूरी(27)को गिरफ्तार किया।इसी प्रकार पुलिस टीम ने रात्रि को गश्त के दौरान एक अन्य व्यक्ति को अपनी पीठ पर एक बेग के साथ पकड़ा, जिसमे 7.125 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला,जिसे जब्त कर आरोपी उदयपुर जिले के रेबारियों की ढाणी, बाठेड़ा थाना खेरोदा निवासी लाला राम पुत्र जीवा रेबारी को गिरफ्तार किया गया।

