बिहार में अब वाहन चालान को लेकर नहीं होगी किचकिच,हाईटेक हुआ परिवहन विभाग,कटेगा ई-चालान
1 min read

●घर बैठे मिलेगी चालान की जानकारी,सभी जिलों में होगी ई चालान की व्यवस्था●
पटना(बिहार)।बिहार वासियों के लिए ट्रैफिक से जुड़ी एक अच्छी खबर है। अब सभी जिलों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सिर्फ ई-चालान ही काटा जाएगा। नवंबर तक मैनुअल चालान को बिहार में पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार की माने तो इस नियम के पूरे प्रदेश में लागू होने से कई तरह के लाभ भी होंगे। बताया गया कि चालान से संबंधित जानकारी ऑनलाइन अपलोड हो जाती है।इस पर सिर्फ यह डालना होता है कि चालक ने कौन सा नियम तोड़ा है।उसके बाद चालान अपने आप जनरेट हो जाता है।इस मशीन से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होती है। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक ने कहा कि ई-चालान की प्रणाली लागू होने से पूरी व्यवस्था पारदर्शी हो जाएगी।किस जुर्म के लिए कितना जुर्माना देना होगा,यह भी पूरी तरह से स्पष्ट होगा।उन्होंने बताया कि हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी)एक ऐसा उपकरण है,जिससे ई-चालान काटा जाता है।ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में कैमरा लगा रहता है,जबकि हाथों में यह मशीन रहती है।इस विशेष उपकरण में सिम लगा होता है,जो सीधे परिवहन विभाग के पोर्टल से जुड़ा होता है।इस मशीन में वाहन का नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस संख्या डालने पर उस व्यक्ति या वाहन से संबंधित सारी जानकारी भी सामने आ जाती है।सुधांशु कुमार ने आगे बताया कि किस जुर्म के लिए कितना जुर्माना है,इसकी जानकारी भी स्पष्ट रूप से दी जाती हैं। इस कारण अब किसी भी प्रकार की अनियमितता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकेगा।वर्दी के साथ अन्य उपकरणों पर कैमरे लगे होंगे।ट्रैफिक अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार ने आगे बताया कि जुलाई माह में पहले चरण में एक दर्जन जिलों पटना,गया, मुजफ्फरपुर,भागलपुर में इसे लागू किया गया था।अब 18 शेष जिलों में भी 30 नवंबर तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी।बता दें कि आरा, बिहारशरीफ,छपरा,दरभंगा, मुंगेर,बेगूसराय,पूर्णिया और कटिहार में मैनुअल चालान को बंद कर दिया गया है। इसके लिए 810 एचएचडी का वितरण भी किया गया था।जिससे ई-चालान काटा जाता है।वही,दूसरे चरण में नवगछिया,मोतिहारी,बक्सर, मधुबनी,रोहतास,वैशाली, समस्तीपुर,सीवान,नवादा और बेतिया में भी मैनुअल चालान बंद कर इलेक्ट्रॉनिक चालान काटा जा रहा है।