पटना(बिहार)।लोकसभा में 12 घंटे की मैराथन बहस के बाद वक्फ संशोधन बिल बुधवार को पास हो गया।इस ऐतिहासिक वोटिंग में 520 सांसदों ने हिस्सा लिया,जिसमें 288 ने समर्थन और 232 ने विरोध में मतदान किया।अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा,जहां इसे लेकर और भी बड़ा राजनीतिक संग्राम देखने को मिल सकता है।मुस्लिम संगठनों और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन करने की बात कही है।इधर,वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को सचेत किया है।पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर,पंकज दराद ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर सतर्कता बरतने को कहा है।पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अलर्ट जारी किया है।संसद के दोनों सदनों से लागू होने के बाद बिहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर उन्होंने सभी जोन के आईजी,डीआईजी से लेकर एसएसपी और एसपी के साथ रेल एसपी को अलर्ट भेजा है।किसी भी हाल में राज्य की शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसका पूरा ख्याल रखने को कहा गया है।पुलिस मुख्यालय एडीजी लॉ एंड ऑर्डर,पंकज दराद ने कहा है कि अगर कहीं कोई कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल उचित कानूनी कारवाई की जाए।