15 लाख कीमत की 150 ग्राम ड्रग स्मैक ले जाते आरोपी गिरफ्तार
1 min read

झालावाड़ 27 सितम्बर। डीएसटी व थाना भालता पुलिस ने बुधवार को ददलाई आसलपुर रोड़ पर नाकाबन्दी में पैदल-पैदल आ रहे एक सन्दिग्ध युवक रामलाल तंवर पुत्र प्रभु लाल(30)निवासी बोरखेड़ी लोढान के पास से 15 लाख रुपए कीमत की 150 ग्राम स्मैक बरामद की।आरोपी को गिरफ्तार कर स्मैक खरीद-फरोख्त और नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा व सीओ चक्रवर्ती सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ घाटोली मोहम्मद इब्राहिम के नेतृत्व में बुधवार को थाना पुलिस व डीएसटी द्वारा ददलाई आसलपुर रोड पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।इसी दौरान पुलिस टीम को देख पैदल पैदल आ रहा एक युवक दूसरी ओर जाने लगा। सन्दिग्ध लगने पर नाकाबंदी कर रही टीम ने पीछा कर थाना क्षेत्र के बोरखेड़ी लोढान निवासी युवक रामलाल तंवर को डिटेन किया।तलाशी में 150 ग्राम स्मैक मिलने पर आरोपी तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।