दो नाबालिग बालिकाओं को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार, नाबालिक को किया निरुद्ध
1 min read

नागौर 14 सितम्बर।मेड़ता सिटी थाना इलाके से मंगलवार को दो नाबालिक बालिकाओं का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने आरोपी गोरधन उर्फ सुनील वैष्णव (18)निवासी खेडूली थाना मेड़ता रोड को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।एसपी राम मूर्ति जोशी बताया कि 12 सितंबर को एक महिला ने थाना मेड़ता सिटी पर रिपोर्ट दी कि दोपहर 2:00 बजे उसकी बेटी और नाबालिक भांजी घर के पास किराने की दुकान से सामान लेने गई थी।। जहां बाइक पर आए दो युवक नशे की चीज सूंघाकर बाइक पर बैठाकर अपहरण कर अपने किराए के रूम पर ले गये। दोनों बच्चों को बंधक बनाकर इनके साथ दो-तीन अन्य व्यक्तियों ने मिलकर मारपीट के बाद सभी ने दुष्कर्म किया।घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व सीओ नूर मोहम्मद के सुपरविजन एवं एसएचओ प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपी गोरधन उर्फ सुनील वैष्णव को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को मामले में विरुद्ध किया है।