ऑपरेशन गरिमा:41 मुकदमे दर्ज कर 84 मनचलों को किया गिरफ्तार,1182 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्रवाई
1 min read

जयपुर 8 सितम्बर।प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप स्कूल-कॉलेज के बाहर तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान पर महिलाओं व बालिकाओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ और छींटाकशी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में पुलिस ने प्रदेश में 84 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 41 मुकदमे दर्ज किए हैं।इस कार्रवाई में 1182 के विरुद्ध निरोधमात्मक कार्रवाई भी की गई है।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर स्कूल कॉलेज की छात्राओं और अन्य महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन गरिमा अभियान चलाया था। इसके तहत पुलिस ने स्कूल, कॉलेज,कोचिंग सेंटर इत्यादि जगह व्यापक प्रचार प्रसार कर महिला अपराध की घटना से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दें इन अपराधों में सजा के बारे इत्यादि में बता जागरूक किया।एडीजी श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत पुलिस ने राज्य में 4748 स्कूलों में जागरूकता संबंधी अभियान चला करीब 6 लाख विद्यार्थियों को जानकारी दी। कुल 957 मामलों में 1182 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।एडीजी ने बताया कि पुलिस ने इस अभियान के अंतर्गत अब तक 41 मामले दर्ज किए हैं। जिनमें 84 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।