खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो,4 की मौत 3 की हालत गंभीर, पूजा के लिए बिहार से जा रहे थे रजरप्पा
1 min read

रांची(झारखंड)।हजारीबाग जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है,जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।बता दें,यह हादसा जिले के चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास हुआ है,जिसमें एक स्कॉर्पियों भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ है।पटलते हुए खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो-बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों में सवार सभी लोग पूजा करने के लिए बिहार से रजरप्पा जा रहे थे।इसी बीच चरही घाटी के पास पहुंचते ही स्कॉर्पियों गाड़ी नंबर BR 06 पीई 7091 का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटी खाते हुए एक लेन से दूसरी लेन में जाते हुए खाई में जा गिरी।इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 6.30 बजे हुई।घायलों को भेजा गया हजारीबाग जिला अस्पताल-
खाई में गिरी स्कॉर्पियो को देखकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए।इस दौरान गाड़ी में फंसे लोगों को बचाने के लिए जब वे निकट पहुंचे तो उन्होंने देखा की चार लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं अन्य तीन लोग जिंदा है और गंभीर रूप से घायल है।इस पर लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला।इसके बाद इस सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दी है।गेट काटकर गाड़ी से बाहर निकाले गए मृतकों के शव-स्थानीय लोगों के मुताबिक,घटना इतनी भयावाह थी कि लोगों ने गाड़ी के गेट को काट-काटकर मृतकों के शव को बाहर निकाला।वहीं खाई में गिरी स्कॉर्पियो को क्रेन की मदद से बाहर निकाली गई। इस हादसे की वजह से करीब आधे घंटे तक एनएच-33 जाम रहा।जिससे वाहनों को आवाजाही में दिक्कतें हुई। हालांकि बाद में सड़क पर वाहनों का परिचलन सामान्य हुआ।