मोतिहारी में ठीकेदार की गोली मारकर हत्या
1 min read

-सोनी कुमार वर्मा-
ब्यूरो पटना।पूर्वी चंपारण में अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।उक्त घटना चकिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई है।बताया जाता हैं कि घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले।अपराधियों ने ठेकेदार को दो गोली सीने में मारी है।जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने ठेकेदार राजीव कुमार को मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पहुंचते हैं डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है। बताया जाता है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद राजीव चकिया अपने घर पर आकर ठेकेदारी और जमीन की दलाली का काम किया करता था।चकिया निवासी जगदीश प्रसाद यादव के पुत्र राजीव कुमार प्रतिदिन की भांति आज भी सुबह अखबार पढ़ने और सब्जी लेने चकिया थाना चौक पहुंचे थे जहां अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने पहले नाम पूछ कर कंफर्म हुए और गोली मारकर दिया।अपराधियों ने राजीव को दो गोली मारी जो उसके सीने में लगी है।घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची चकिया थाना पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा को बरामद किया है।वही बताया जाता है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके सहारे पुलिस अपराधियों की पहचान और फिर गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है।इधर मोतिहारी के निजी अस्पताल में डॉक्टर के मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और समाचार संकलन करने गए पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया है।वही घटना के पीछे तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।जिसमें सबसे महत्वपूर्ण जेल में बंद अपराधियों के गैंगवार की भनक मिल रही है।मौके पर मौजूद स्थानीय मुकेश कुमार ने बताया कि अपराधी राजीव भाई को पहचानते भी नही थे।पहले नाम और घर उन्ही से पूछा कन्फर्म होने के बाद पहले एक गोली मारा जब राजीव अपराधी को पकड़ना चाहे तबतक दूसरी गोली मार कर भाग निकला और राजीव वही गिर पड़े।पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई हैं।