गाड़ी में लिफ्ट देकर सुनसान जगह ले जा मारपीट कर लूट के दो आरोपी घटना में प्रयुक्त कार समेत गिरफ्तार

नागौर 4 मई। 2 महीने पहले छापरी टोल पर बस के इंतजार में खड़े युवक को लिफ्ट के बहाने कार में बैठा सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों सुरजपाल उर्फ सुरज जाट पुत्र रामनिवास (23)निवासी पावटा की ढाणी थाना डीडवाना को जयपुर से तथा सुरेन्द्र सिहं पुत्र तेजसिहं राजपुत(27)निवासी बडाउ थाना खेतडी जिला झुंझूनूं को डीडवाना थाना पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर आरोपी सुरेंद्र सिंह के पास से घटना में प्रयुक्त बलेनो कार बरामद की है।एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि घटना के संबंध में 2 मार्च को लोसल छोटी थाना धोद जिला सीकर निवासी पीड़ित सुखाराम जाट द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार बीती रात करीब 11:00 वह छापरी टोल पर बस का इंतजार कर रहा था।तभी मोलासर की तरफ से आई कार में बैठे सूरज,सोनू, संदीप और एक अन्य ने डीडवाना के लिए लिफ्ट के बहाने कार में बैठाया।टोल से थोड़ी दूर आगे सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर जेब से मोबाइल,आधार कार्ड आदि छीन लिए।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी विमल सिंह व सीओ गोमाराम के सुपरविजन तथा एसएचओ राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा घटना में शामिल दो आरोपियों को जयपुर व झुंझुनूं से गिरफ्तार किया गया है।