अब बक्सर और 18 राज्यों में 91 एफएम ट्रांसमिशन,पीएम ने किया ई-उद्घाटन
1 min read

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बक्सर में नए 91एफएम रेडियो ट्रांसमीटर का शुभारंभ किया।इस मौके पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्तागण व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे।केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार सहित देश के 18 राज्यों के कई जिलों में एफएम रेडियो की सौगात दी है।सुदूर क्षेत्रों के लोग भी अब इस एफएम कनेक्टिविटी के कारण मुख्यधार से जुड़ सकेंगे।लोगों को नवीनतम जानकारियां मिलेंगी।पीएम ने आज बक्सर के साथ ही 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 91 एफएम के ट्रांसमिशन स्टेशनों का ई-उद्घाटन किया जिसका फायदा किसान,युवा,महिलाएं सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को मिलेगा।श्री चौबे ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है।रेडियो सूचना का एक सशक्त माध्यम है।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस माध्यम को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम किया है। “मन की बात” कार्यक्रम इसका एक बेजोड़ उदाहरण है।केंद्रीय मंत्री चौबे ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसके जरिए संस्कृति,लोक परंपराओं, भाषा,लोगों की कहानियों और त्योहारों को,जो पहले मुख्यधारा में शामिल नहीं थे, उनसे अवगत कराने के लिए प्रभावी ढंग से इस मंच का उपयोग किया है।उन्होंने उन लोगों और उन क्षेत्रों को शामिल किया जो भारत गाथा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।