श्रावस्ती पुलिस निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए कृत संकल्पित है:पुलिस अधीक्षक


श्रावस्ती(यूपी)।जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील इकौना,तहसील भिनगा का भ्रमण कर नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए तहसील इकौना व तहसील भिनगा का भ्रमण किया।इस दौरान नामांकन प्रक्रिया से सम्बन्धित सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया।उन्होने बैरिकेटिंग से लेकर अन्य सभी स्थानों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी जमुनहा सतीश शर्मा,क्षेत्राधिकारी इकौना संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।