वारदात की फिराक में खड़ा आदतन बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार,एक देशी कट्टा मय कारतूस बरामद
1 min read

सवाई माधोपुर 15 मार्च। बामनवास थाना पुलिस ने पिपलाई पावर हाउस के पास खड़े आदतन बदमाश हंसराज उर्फ बबलू बैरवा(35)निवासी बड़ी उदेई थाना सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए एएसपी प्रकाश चंद व सीओ तेज कुमार पाठक के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर लगातार नजर रखी जा रही है।मंगलवार को पिपलाई पावर हाउस की दीवार के पास हथियार लेकर एक युवक के खड़े होने के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर एसएचओ मनीष शर्मा के नेतृत्व में एएसआई राजेश सिंह मय टीम द्वारा आरोपी हंसराज उर्फ बबलू बैरवा को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी थाना सदर गंगापुर सिटी थाने का आदतन अपराधी है।इसके विरुद्ध चोरी,मारपीट,आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के करीब 12 मुकदमे पहले से दर्ज है।