अरुणाचल में जेल तोड़कर भागे दो उग्रवादी,गार्ड से एके-47 छीनी,मारी गोली
1 min read
ईटानगर ब्यूरो।अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एनएससीएन (के)निक्की सुमी गुट के दो कैदी रविवार शाम खोंसा जेल तोड़कर फरार हो गए।असम पुलिस ने दोनों कैदियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। इस सनसनीखेज जेलब्रेक घटना में भागे कैदियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी (संतरी)से उसकी सर्विस एके-47 रायफल छीनने ली और गोली मार दी।फरार कैदियों में रोक्सेन होमचा लोवांग(एनएससीएन-के निकी सुमी गुट के कट्टर उग्रवादी)और टिप्पू किटन्या शामिल हैं,जो खोंसा जेल में बंद थे।मृतक सुरक्षाकर्मी का नाम सीटी वांगनियाम बोसाई बताया जा रहा है।एसआईटी के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि दो कैदियों ने ड्यूटी पर तैनात संतरी सीटी वांगनियाम बोसाई,प्रथम आईआरबीएन खोंसा से सर्विस एके-47 राइफल छीन ली और फिर उसकी हत्या कर दी।