बेगूसराय गोलीकांड : केंद्रीय मंत्री गिरिराज और सांसद राकेश सिन्हा की संलिप्तता की जांच कराए सरकार:माले
1 min read

प्रतिनिधि पटना:भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बेगूसराय आतंकी घटना में गिरफ्तार चारों अपराधियों के भाजपा कनेक्शन के प्रमाण सामने आने लगे हैं।इस आतंकी घटना मेें शामिल नागा सिंह स्थानीय भाजपा नेता का बेटा है।चारों अपराधी किसी न किसी रूप में भाजपा से ही जुड़े हुए हैं। इस मामले में सरकार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद राकेश सिन्हा की संलिप्तता की जांच करानी चाहिए।हमने पहले ही आशंका जाहिर की थी कि बेगूसराय की घटना को समाज और खास कर दलितों-गरीबों के बीच आतंक फैलाने के इरादे से अंजाम दिया गया था। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह व राकेश कुमार सिन्हा अपराधियों के बचाव में धरना देने तक उतर गये।इसका मतलब है कि यह पूरी साजिश भाजपा की ही रची हुई थी।इसलिए हमारी पार्टी दोनों सांसदों व भाजपा के अन्य नेताओं की बेगूसराय आतंकी घटना में संलिप्तता की जांच कराने की मांग करती है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद बौखलाई भाजपा समाज में नफरत व दहशत फैला कर बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की साजिश रच रही है।भाजपा की ऐसी हर साजिश को जनता अच्छे से समझती है तथा इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।