नीतीश सरकार पर हमलावर हुए गिरिराज सिंह,कहा- बिहार को पतन की ओर ले जा रही नीतीश बाबू की सरकार
1 min read
ब्यूरो,पटना:केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता,बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह मुंगेर गंगा ब्रिज होते हुए तारापुर जाने के क्रम में तेलिया तालाब के पास पहुंचे,जहां स्थानीय विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और राजद के गठबंधन सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उनपर कड़ा प्रहार किया।दरअसल नेता प्रतिपक्ष की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज सड़क मार्ग से भाजपा के कद्दावर मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह का काफिला तारापुर जाने के क्रम में तेलिया तालाब के पास पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद स्थानीय भाजपा विधायक प्रणव कुमार और अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं मीडिया को दिए अपने बयान में नीतीश कुमार और राजद पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश बाबू की सरकार अब बिहार को पतन की और ले जाने का काम कर रही है।बिहार में अब तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है।सरकार बनने के बाद फुलवारी शरीफ में जो हुआ, पीरबहोर थाना में जिस ढंग से राजद के पूर्व मंत्री से अपराधियों को छुड़ाया ये गिरती हुई सरकार के साख को बताती है।पूर्वांचल में जिस ढंग से मजहबी शुक्रवार को छुट्टी देने का प्रावधान है। ये सरकार हिंदू-मुस्लिम को बांटने का काम कर रही है। सरकार मुस्लिमों को इतना प्रश्रय देने का काम कर रही है कि पूर्वांचल में सरकार के संरक्षण में आतंक का वातावरण है।