झारखंड : कोलकाता के सीआईडी की पुलिस पहुंची अधिवक्ता राजीव कुमार के घर


ब्यूरो,रांची:कोलकाता पुलिस की सीआईडी की टीम हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के घर जांच करने पहुंची हैं।गौरतलब है कि अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने बीते 31 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था।उस वक्त राजीव कुमार अपने बेटे के साथ कोलकाता में थे।राजीव कुमार के पास से 50 लाख रुपये बरामद हुए थे।इस मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस गुरुवार को अधिवक्ता राजीव कुमार के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के गौरीशंकर नगर स्थित घर पर पहुंची और जांच कर रही है।