झारखंड : पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय लाया गया बच्चू यादव
1 min read
ब्यूरो,रांचीःईडी की टीम ने गिरफ्तार किये गये पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव को क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए लाया हैं। गुरुवार की रात ही बच्चू यादव को गिरफ्तार करने के बाद समन देकर बुलाया गया था।निचली अदालत में पेशी के पहले बच्चू यादव से ईडी पूछताछ कर रही है।अब ईडी को मुख्य आरोपी डहू यादव की तलाश है,जो 19जुलाई से ईडी के दफ्तर नहीं आये हैं।बच्चू यादव साहेबगंज जिले के रामपुर गांव का रहनेवाला है।उसका साहेबगंज के सकरीगली में अवैध क्रशर था,जिसे ईडी की टीम ने सील किया था। ईडी की टीम ने सकरीगली समेत पंकज मिश्रा के मां दुर्गा स्टोन वर्क्स और प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के खदानों की ड्रोन मैपिंग करायी थी।इससे अवैध खनन की जानकारी मिली और पता चला कि इन खदानों और क्रशरों से करोड़ों रुपये का अवैध खनन और ट्रांसपोर्टेशन किया गया। अवैध खनन के क्रम में झारखंड सरकार को राजस्व का भी व्यापक पैमाने पर चूना लगाया गया है।ईडी के अनुसार,बिना खनन चालान के बच्चू यादव ने साहिबगंज के सकरीगली स्थित समदा घाट से बिहार के मनीहारी घाट के बीच अवैध स्टोन चिप्स आदि के ट्रक फेरी सेवा के जरिये स्टोन चिप्स कई जगहों पर भेजा है।प्रति दिन दो सौ ट्रक फेरी के जरिये दूसरे राज्यों तक भेजे गये।