झारखंड : साहेबगंज में ईडी की टीम 25 जुलाई को करेगी जब्त दस्तावेजों का वेरीफिकेशन


रांची डेस्क:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की टीम साहेबगंज में सोमवार(25 जुलाई)को जब्त दस्तावेजों का वेरीफिकेशन करेगी।ईडी की टीम द्वारा अवैध खनन की जांच से संबंधित दस्तावेज जांचे जायेंगे।इसकी परतें लगातार पूछताछ के दौरान खुल कर सामने आ रही हैं।25 जुलाई को साहेबगंज के जिला खनन पदाधिकारी की ओर से उपलब्ध करायी गयी जानकारी की क्रॉस वेरीफिकेशन करायी जायेगी। इसके सत्यापन के लिए ईडी की टीम 25 जुलाई की सुबह साहेबगंज पहुंच जायेगी।ईडी ने जिला प्रशासन को इस संबंध में समन भेजा है।साथ ही दस्तावेजों के सत्यापन के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार और निबंधन विभाग के अधिकारियों को भी दल में शामिल किया गया है।राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग के कुछ अधिकारियों को भी मौके पर उपस्थित रहने को कहा गया है। साहेबगंज के अंचल अधिकारी अब्दुस सामद और राजमहल के अवर निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक को भी मौके पर उपस्थित रहने को कहा गया है।
बताया जा रहा है कि ईडी के अफसर साहेबगंज में दुर्गा स्टोन वर्क्स और इससे जुड़े स्टोन क्रशरों का मुआयना भी करेंगे,ईडी की टीम का मानना है कि पत्थर के खदानों को गलत तरीके से खान एवं भूतत्व विभाग तथा वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने गलत लाइसेंस देकर शुरू कराया है।इसके जरिये ही अवैध माइनिंग और ट्रांसपोर्टेशन हो रहा है।सभी संबंधित खदानों के लीज दस्तावेज की भी जानकारी ली जायेगी।लीज दस्तावेजों के आधार पर अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है।विभिन्न बैंकों में पत्थर कारोबारियों के खाते की भी पूरी डीटेल ईडी की टीम ने मंगायी है।उसकी भी जांच की जायेगी।