झारखंड : जेल में बंद हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड देवघर के अवतार सिंह की जमानत याचिका खारिज
1 min read
रांची डेस्क:रेलवे ठेकों के आवंटन और टेंडर मैनेज करने को लेकर रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड(राइट्स)के जीएम एवं डीजीएम को घूस देने के मामले के आरोपी जेल में बंद हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड देवघर के मालिक अवतार सिंह की जमानत याचिका सीबीआई कोर्ट ने सुनवाई बाद खारिज कर दी है।आरोपी को सीबीआई ने 11जुलाई को गिरफ्तार किया था।जेल जाने के अगले दिन 12 जुलाई को जमानत याचिका दाखिल की थी।आरोपी पर टेंडर मैनेज करने के बदले राइट्स के जीएम अभय कुमार एवं डीजीएम कुमार राजीव रंजन को दो लाख रुपये घूस देने का आरोप है।घूस की राशि हरदेव कंस्ट्रक्शन के कर्मी शशि कुमार द्वारा दिया जा रहा था।इस मामले में सीबीआई ने जीएम, डीजीएम एवं कर्मी को चार जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।जबकि अवतार सिंह फरार चल रहा था।