अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि को हुआ प्रेस सम्मेलन,चुनाव लड़ेंगे कुल 82 अभ्यर्थी
1 min read

भागलपुर ब्यूरो।अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर के समीक्षा भवन में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि भागलपुर के सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में संविक्षा के बाद 85 उम्मीदवार रह गए थे,तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है।गोपालपुर,पीरपैंती एवं सुलतानगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है।इस प्रकार अब 82उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।बिहपुर से 10, गोपालपुर से 10,पीरपैंती(अजा)से 10,कहलगांव से 13, भागलपुर से 12,सुल्तानगंज से 12 और नाथनगर से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।उन्होंने बताया कि भागलपुर में कुल मतदाता की संख्या 22 लाख 30 हजार 208 है।जिनमें 1149215 पुरुष मतदाता एवं 10 लाख 80 हजार 912 महिला मतदाता,81थर्ड जेंडर मतदाता हैं।पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 21970 है,85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 11529 है एवं सेवा मतदाताओं की संख्या 6002 है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2686 है।जिनमें 2678 मतदान केंद्र भवनों में अवस्थित है तथा 8 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है।जिनमें 12 चलंत मतदान केंद्र,37 आदर्श मतदान केंद्र,14 सखी मतदान केंद्र एवं 07 पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।विधि व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता के संधारण हेतु 90 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 23 फ्लाइंग स्क्वायड टीम,302 सेक्टर पदाधिकारी 7 वीडियो भिविंग टीम एवं 7 वीडियो सर्वेलेंस टीम तथा 8 सहायक व्यय प्रेक्षक बनाए गए हैं।06 डिस्पैच सेंटर,02 काउंटिंग सेंटर एवं एम सी सी के अंतर्गत की गई कार्रवाई से भी संवाददाताओं को अवगत कराया।संवाददाता सम्मेलन में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह,सहायक समाहर्ता जतिन कुमार,संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी उपस्थित थीं।

