जमुई में 99.02% मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरा,स्वच्छ चुनाव के लिए प्रशासन तैयार
1 min read

जमुई कार्यालय।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी और डीएम श्री नवीन ने बताया कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण(SIR)का 99.02% काम पूरा हो चुका है।कुल 12,48,208 मतदाताओं में से 99.02% का अंतिम प्रकाशन का काम पूरा किया जा चुका है और शेष पर काम जारी है।डीएम ने यह जानकारी समाहरणालय के सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।उन्होंने बताया कि जमुई जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,595 मतदान केंद्र बनाए गए हैं,जहां पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।चुनाव के लिए 151 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और कोषांग का गठन कर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।मतगणना के लिए केकेएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।प्रशासन का मुख्य लक्ष्य स्वच्छ, स्वतंत्र,निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना है।चुनाव तैयारियों के साथ-साथ,डीएम ने आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों के बारे में भी बताया।उन्होंने कहा कि जिले में 106 जगहों पर लाइसेंस के साथ शारदीय नवरात्र मनाया जा रहा है।शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए चिह्नित लोगों पर बॉन्ड डाउन की कार्रवाई जारी है।उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि पूजा की आड़ में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।मूर्ति विसर्जन निर्धारित रूट से ही होगा और डीजे व हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी।शरारती तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी और मेला में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।महासप्तमी से विजयादशमी तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और उनके रूट में बदलाव किया जाएगा।पूजा समितियों को सुरक्षित पंडाल बनाने और बिजली की वायरिंग ठीक से करने के निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान एडीएम रविकांत सिन्हा,उप निर्वाचन पदाधिकारी मो.नजरूल हक,जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानू प्रकाश भी मौजूद थे।