सीसीटीवी से होगी दुर्गा पूजा की निगरानी हथियारों का प्रदर्शन होगा दंडनीय:जमुई जिला प्रशासन


जमुई कार्यालय।आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए जमुई जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में डीएम ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में दशहरा पर्व के दौरान उमड़ने वाली भीड़ की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।इसके अलावा,आग से बचाव के लिए विशेष प्रबंध और पूजा स्थलों के पास पारा मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी।डीएम ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।पूजा स्थलों पर भीड़ और वाहनों को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी और जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 काम करेगा।नदी और तालाब जैसे जल स्रोतों के पास भी सुरक्षा टीमें और गोताखोरों का समूह तैनात रहेगा।पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने सख्त लहजे में कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान हथियारों का प्रदर्शन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून अपना काम करेगा।उन्होंने पूजा समितियों से पंडालों के पास नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और मूर्ति विसर्जन निर्धारित समय पर करने को कहा।सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके।उन्होंने बताया कि जिले के सभी पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की जाएंगी ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।बैठक में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल,एडीएम रविकांत सिन्हा,एसडीएम सौरभ कुमार और एसडीपीओ सतीश सुमन सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी,और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।सभी अधिकारियों ने दिए गए निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया।