प्रधानमंत्री और आरएसएस पर आपत्तिजनक बयान,कन्हैया कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
1 min read
पटना ब्यूरो।भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आज पटना के कोतवाली थाना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।कन्हैया कुमार के द्वारा हिंदी में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत के प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।दानिश इकबाल ने कहा,देश के लोकतांत्रिक ढांचे में चुने हुए प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहना न केवल एक शर्मनाक बयान है,बल्कि यह सीधे-सीधे देश की संप्रभुता पर हमला है।आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने की कोशिश करने वाले ऐसे नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार का इतिहास देशविरोधी गतिविधियों में शामिल टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़ा रहा है और वह बार-बार देश को अपमानित करने का काम करता रहा है।एफआईआर दर्ज कराने के बाद दानिश इकबाल ने बताया,हम भाजपा की लीगल टीम के साथ कोतवाली थाना पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज कराई।हमें पूरा विश्वास है कि कानून ऐसे देशविरोधी मानसिकता रखने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगा।