समस्तीपुर मंडल द्वारा दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 5 अप्रैल को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पटना(बिहार)।समस्तीपुर मंडल,महावीर इंटरनेशनल,दिल्ली के सहयोग से दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रहा है।यह शिविर शनिवार,5अप्रैल 2025 को रेलवे स्टेशन के वीआईपी रूम में आयोजित किया जाएगा।सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में सभी रेल कर्मचारियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय राजस्व सेवा(आईआरएस) अधिकारी एवं भारतीय पैकेजिंग संस्थान,मुंबई के निदेशक तथा अतिरिक्त महानिदेशक(विदेशी व्यापार)राजेश कुमार मिश्रा द्वारा किया जाएगा।इस स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा जांच,परामर्श सेवाएं प्रदान की जाएंगी एवं जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबंधक,समस्तीपुर,विनय श्रीवास्तव होंगे।मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ डॉक्टर एवं अधिकारी भी इस स्वास्थ्य शिविर में भाग लेंगे और अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य रेल कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना,चिकित्सा सेवाओं की समय पर पहुंच सुनिश्चित करना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।यह पहल कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।समस्तीपुर डिवीजन सभी संबंधित रेल कर्मचारियों से आग्रह करता है कि वे इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें।