जातीय जनगणना को फर्जी बताने से नहीं बदलेगी छवि,राहुल गांधी के बयान पर नीतीश के मंत्री का पलटवार
1 min read
पटना(बिहार)।कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे,जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में बिहार में हुई जातिगत जनगणना को फर्जी बताया था।जिस पर अब बिहार सरकार में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों से खुद को हंसी का पात्र बनाने की अद्भुत कला में माहिर हैं।बिहार के जातीय गणना के संबंध में उनका ताजातरीन बयान उसी की पुष्टि करता है।मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जातीय गणना के शुरू होने से लेकर इसके आंकड़े जारी होने तक कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करती रही थी।वहीं अब राहुल गांधी इस गणना को फर्जी बता रहे हैं।यदि राहुल गांधी को गणना में किसी गलती या विसंगति का पता था तो इसे बिहार सरकार के समक्ष क्यों नहीं उठाया गया?विजय चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार सरकार ने तब से ही स्पष्ट रूप से कहा था कि जातीय जनगणना के आंकड़ों में किसी भी तरह की गड़बड़ी या गलती सामने आती है तो सरकार तत्काल जांच कराने के लिए तैयार है,लेकिन अब तक किसी के द्वारा ऐसी एक भी सूचना या आपत्ति नहीं दी गई है।राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए विजय चौधरी ने कहा,अगर राहुल गांधी बिना किसी सबूत के इस गणना को फेक(जाली)बताते हैं,तो इससे उन्होंने सिर्फ एक अगंभीर नेता की अपनी छवि को बनाए रखा है।वैसे भी जो लोग इंडियन स्टेट(भारतीय राष्ट्र)और इंडियन गवर्नमेंट(भारतीय सरकार)के बीच का अंतर नहीं समझते,तो हम उनसे इससे कुछ अधिक उम्मीद भी नहीं रखते।