फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने अपहरण कर युवक को मारी गोली,फिर अस्पताल में कराया भर्ती
1 min read
पटना(बिहार)।बिहार के सीवान में गोलीबारी हुई है।अपराधियों ने शहर के नगर थाना क्षेत्र के मलेशरी चौक निवासी विक्की कुमार को गोली मारी है।गंभीर हालत में उसे प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।वहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।घायल विक्की कुमार पटवा अपने भाई के साथ जमीन का काम करता है।उसने आरोप लगाया है कि रात में शहर के जेपी चौक से जीवन यादव नामक शख्स ने उसका अपहरण कर लिया था।वह अपने स्थान पर ले जाकर मुझे गोली मार दी।यही नहीं हालत नाजुक देखते हुए आनन फानन में उसने एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती भी करा दिया।वहीं,सुबह होते-होते अपने गुर्गों से मुझे मेरे घर भी भिजवा दिया।जख्मी युवक ने बताया कि मेरे भाई की 9 कट्ठा जमीन है।जिसमें एक पक्ष से द्वारा दो कट्ठा जमीन जीवन यादव के द्वारा लिखवा लिया गया है।उसी जमीन को लेकर मेरे भाई का जीवन यादव से विवाद चल रहा है।रात में पहले मुझे फोन पर धमकी मिल रही थी।उसके बाद मुझे जेपी चौक से अपहरण कर लिया।अपने ठिकाने पर ले जाकर गोली मार दी।उसके बाद फिर मेरी नाजुक हालत को देखते हुए मेरा इलाज करा दिया।सुबह होते-होते मेरे घर पर छोड़ दिया गया।वहीं,घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस,मुफस्सिल थाना पुलिस और एसआईटी की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।नगर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।विक्की कुमार पटवा के भाई ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।जमीन विवाद में युवक को गोली मारी गई है।पीड़ित युवक ने थाने में आवेदन दिया है।पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।