आम जनता को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करना सरकार का लक्ष्य:शीला मंडल,मंत्री
1 min read
पटना(बिहार)।गुरुवार को जनता दल(यू)प्रदेश कार्यालय,पटना में आयोजित सुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुई एवं उनके त्वरित समाधान हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।उक्त मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि आम जनता की जरूरतों और हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 43 नई डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।इससे प्रदेश के परिवहन व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।कम किरायों में आम जनता को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधा प्रदान की जाएगी।मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत लोगों को प्रखंड स्तर पर बस खरीदने के लिए 5 लाख रुपये तक की अनुदान राशि दी जाती है।