मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की 43 डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1 min read
पटना(बिहार)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1,अण्णे मार्ग से परिवहन विभाग की 43 डिलक्स बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के पूर्व डीलक्स बस का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और बस में दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली।ज्ञातव्य है कि नयी डीलक्स बसों के परिचालन से राज्य के विभिन्न हिस्से में लोगों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।सस्ती,सुलभ,सुगम,सुरक्षित अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए इन 43 डिलक्स बसों का परिचालन राज्य के विभिन्न अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा,परिवहन मंत्री शीला कुमारी,ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार,मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा,विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत,परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल,राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार सहित परिवहन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी रहे मौजूद।