जम्मू काश्मीर में आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर 17 फुटबॉल(बालक)चैम्पियनशिप 2024 में बिहार जीता रजत पदक
1 min read
[ सेमी फाइनल में झारखंड को टाई ब्रेकर में 4-2 हराकर बिहार पहुंचा था फाइनल में ]
पटना(बिहार ब्यूरो)।जम्मू कश्मीर में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर 17 फुटबॉल (बालक)चैम्पियनशिप 2024 में बिहार की टीम ने रजत पदक जीत लिया है।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि फाइनल में मेघालय 1-0 से बिहार से जीत गया और बिहार दूसरे स्थान पर रहा।सेमी फाइनल में बिहार की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए टाई ब्रेकर में 4-2 से झारखंड को हराकर पहुंची थी फाइनल में,इस प्रतियोगिता में एकलव्य स्कूल सासाराम के गोविंद शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।बिहार की टीम खेलो इंडिया के लिए भी क्वालीफाई कर गई है।