32वीं जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के तीसरे दिन एकल स्पर्धा में अनुप्रिया और मोरांबा ने जीता स्वर्ण पदक
1 min read
[ बालक वर्ग में फॉयल टीम स्पर्धा में मणिपुर ने जीता स्वर्ण पदक ]
पटना(बिहार ब्यूरो)।खेल विभाग,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा,2 से 5 दिगंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में बिहार में पहली बार आयोजित 32वीं नेशनल जूनियर फेंसिंग चैम्पियनशिप 2024-25 के तीसरे दिन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्रनाथ चौधरी की उपस्थिति में भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता,आयोजन सचिव रमाशंकर प्रसाद,झारखण्ड तलवारबाजी संघ के जय कुमार सिन्हा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया।तलवारबाजी के ईपी इंडिविजुअल इवेंट के बालिका वर्ग में हरियाणा की अन्नूप्रिया ने स्वर्ण पदक,तेलंगाना की नाजिया शेख ने रजत पदक,महाराष्ट्र की माही अर्द्वाद तथा हरियाणा की प्राची लोहान ने कांस्य पदक हासिल किया।तलवारबाजी के सेबर इंडिविजुअल इवेंट के बालक वर्ग में मणिपुर के मोरांबा ने स्वर्ण पदक,तमिलनाडु के अरलीन ने रजत पदक,हरियाणा के अभिषेक और राजस्थान के सुमित यादव ने कांस्य पदक हासिल किया।तलवारबाजी के फॉयल टीम इवेंट के बालक वर्ग में मणिपुर ने स्वर्ण पदक,हरियाणा ने रजत पदक,गुजरात और पंजाब ने कांस्य पदक हासिल किया।