बिहार रेजिमेंट के अग्निवीरों का चतुर्थ बैच सेना में शामिल होने को तैयार
1 min read
दानापुर(बिहार ब्यूरो)। 31 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद,बिहार रेजिमेंट के अग्निवीरों का चौथा बैच 03 दिसंबर 2024 को आखिरी बार अग्निवीरों के रूप में हर्ष उदय सिंह गौड परेड ग्राउंड पर मार्च करेगा।कंधे से कंधा मिलाते हुए अपने पैरों के जूतों से जमीन को खोदते हुए गर्व से दिखाएंगे कि कैसे बिहार रेजीमेंट के यह बहादुर और तेजतर्रार अग्निवीर हर परिस्थितियों में राष्ट्र की सुरक्षा करने को तैयार हैं।अग्निवीरों ने अपने गौरवान्वित माता-पिता,उस्तादों,विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष पासिंग आउट परेड को यादगार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। ऐतिहासिक परेड की समीक्षा बिहार रेजिमेंटल केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर कमलदीप जसपाल करेंगे।