बिहार रेजिमेंट केंद्र में मनाया गया बिहार रेजिमेंट की द्वितीय बटालियन का स्थापना दिवस
1 min read
दानापुर(बिहार ब्यूरो)।रविवार को बिहार रेजिमेंट केंद्र में द्वितीय बिहार बटालियन का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।बिहार रेजिमेंट की द्वितीय बटालियन की स्थापना 1दिसंबर 1942 को लेफ्टिनेंट कर्नल जीएल ट्रेवर और सूबेदार मेजर हरनंदन सिंह के कुशल नेतृत्व में आगरा छावनी में की गई।बटालियन की सरंचना राजपूत,अहीर,ब्राह्मण,मुस्लिम और आदिवासी वर्ग के आधार पर की गई थी।गठन के बाद से ही बटालियन पूरे समर्पण और उत्साह के साथ देश की सेवा कर रही हैं।विभिन्न अवसरों पर बटालियन ने युद्ध क्षेत्र के साथ-साथ शांतिकाल में भी अपनी व्यावसायिक दक्षता साबित की है।बटालियन को समय-समय पर कई प्रतिष्ठित वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।इस अवसर पर,हमारे देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बटालियन के वीर सैनिकों को याद करने और सम्मानित करने के लिए बिहार रेजिमेंट केंद्र के वीर स्मृति स्थल पर एक विशेष श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्रिगेडियर कमल दीप जसपाल,समादेष्टा,बिहार रेजीमेंट केंद्र,लेफ्टीनेंट कर्नल यूपी सिंह,लेफ्टीनेंट कर्नल अभिषेक कुमार सिंह,लेफ्टिनेंट कर्नल जावेद हुसैन फरीदी लेफ्टीनेंट कर्नल चेतन कुमार,मेजर वाई एस राणावत सहित कई सरदार साहिबान एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।