लॉरेंस विश्नोई गैंग ने क्यों कि बाबा सिद्दीकी की हत्या,कारण जानकर चौंक जायेंगे आप

मुंबई ब्यूरो।बाबा सिद्दीकी की शनिवार की शाम तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।रविवार की सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने एनसीपी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेवारी ली।पोस्ट में लिखा है कि,ओ३म् जय श्री राम जय भारत जीवन का मूल समझता हूं,जिस्म और धन को में धूल समझता हूं।किया वही सत्कर्म था जो,निभाया मित्रता का धर्म था जो सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमरे भाई का नुकसान करवाया…आज जो बाबा सिद्दीके के शराफत के पुल बांध रहे है या एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था।इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड,राजनीति,प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।आगे उसने अपने पोस्ट में लिखा हुआ है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है,पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा।अपना हिसाब किताब लगा के रखना।हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देगे।हमने पहले वार कभी नहीं किया।पोस्ट के आखिरी में लिखा है,जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदां नू।साथ ही हैशटैग बिश्नोई ग्रुप,अनमोल बिश्नोई का इस्तेमाल किया गया है।बताते चलें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी लॉरेंस बिश्नोई का हाथ सामने आया था।महाराष्ट्रा पुलिस भी स्वीकार करती है कि सलमान खान के घर के सामने जो फायरिंग हुई थी वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर किया गया था।इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है।