पटना : बिहार में कल से 12-14 वर्ष के बच्चों को लगेगा कोरोना वैक्सीन
1 min read
पटना डेस्क:केंद्र सरकार ने बिहार समेत देशभर में 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को भी कोरोना टीका लगाने का फैसला किया है।अभी तक 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को टीके लगाए जा रहे थे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। वहीं,अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को एहतियाती खुराक दी जाएंगी।भारत में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हों,लेकिन चीन और यूरोप के कई देशों में संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है।इसे देखते हुए केंद्र का यह फैसला काफी अहम है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 16 मार्च से बच्चों का भी टीकाकरण शुरू होने जा रहा है।उन्होंने सभी बच्चों से कोरोना का टीका लेने को कहा।