अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके बांका डीएम ने बुजुर्गो को किया सम्मानित
1 min read

पटना/बिहार।बिहार के बांका जिले के बुनियाद केंद्र,बांका में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभ आरंभ जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।ज़िला पदाधिकारी श्री कुमार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के शुभ अवसर पर वृद्धजनों को शुभकामनाएं दी गई। उनके द्वारा उज्जवल दृष्टि योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों के बीच अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के शुभ अवसर पर नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया।सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा वृद्धजन से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी वृद्धजनों के बिच साझा की गई।बुनियाद केंद्र के संजीवनी सेवा वाहन द्वारा माह अक्टूबर में बांका जिला अंतर्गत ग्यारह प्रखंड में वृद्धजनों से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बुनियाद केंद्र के केस मैनेजर-अमीर कुमार,मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर-शैलेश कुमार,नेत्र सहायक-उमाशंकर साह,टेक स्पीच एंड हियरिंग-कुमारी विनीता,मंगेश कुमार, पैरामेडिक-शीला कुमारी,केयर गिवर-अनुरेखा कुमारी तथा अन्य कर्मी का योगदान रहा।

