के के पाठक के सपनों को पूरा करेगा शिक्षा विभाग, साढ़े पांच लाख शिक्षकों को मिलेगा लाभ
1 min read
पटना: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के मुताबिक इसी महीने के अंत तक शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग का फैसला कर लिया जायेगा। अब इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा फैसला किया गया है। जिसके मुताबिक बिहार में 34,540 कोटि के प्रारंभिक शिक्षकों समेत प्रारंभिक विद्यालयों के जिला संवर्ग के पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों को भी अंतरजिला स्थानातंरण का मौका मिलेगा।इसका प्रावधान शिक्षा विभाग की प्रस्तावित स्थानातंरण व पदस्थापन नीति में किया गया है। इसका लाभ पांच लाख शिक्षकों को मिल सकेगा। शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा प्रस्तावित नीति की कापी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के समक्ष अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया गया है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब पुराने शिक्षकों को भी अंतर जिला ट्रांसफर की सुविधा मिल जाएगी। जिसकी मांग शिक्षक पिछले कई दिनों से कर रहे थे।