जमुई जिलाधिकारी के जनता दरबार में 62 से ज्यादा फरियादियों ने लगाई गुहार
1 min read
जमुई कार्यालय।शुक्रवार को जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा(भा.प्र.से.)ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया।मौके पर सुदूर क्षेत्र एवं दूर दराज क्षेत्र से आए 62 से ज्यादा फरियादियों ने उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को रखा।जिलाधिकारी ने आम जनों की समस्याओं को गौर से सुना और कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया।उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष में प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित कर जिलेवासियों की समस्याओं को सुनती हैं।जन शिकायत से संबंधित सुनवाई के क्रम में भूमि विवाद,अतिक्रमण,दाखिल खारिज,खतियान,दखल कब्ज़ा,जमीन की नापी,पेय नल जल,भरण पोषण,राशन कार्ड,जमाबंदी,सेवान्त लाभ,स्वास्थ्य सेवाएं,स्वच्छता,विद्युत,सामाजिक सुरक्षा से लाभ,स्ट्रीट लाइट लगवाने,शिक्षा आदि से संबंधित मामले छाये रहे।इसके अलावा इंदिरा आवास योजना का लाभ,पक्की नली गली,संबंधित मामले भी आये।उन्होंने हर मामलों को गौर से सुना और संबंधित पदाधिकारी को विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया।मौके पर अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त,जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।