बेगूसराय के बाल गृह से दरवाजा तोड़कर 5 बच्चे हुए फरार,प्रशासन की उड़ी नींद,सुरक्षा व्यवस्था पर उठे कई सवाल
1 min read
बेगूसराय ब्यूरो(बिहार)।बेगूसराय में उस समय प्रशासन की नींद उड़ गई जब बालगृह से पांच लड़के पीछे का दरवाजा तोड़कर भाग गये।इस घटना के बाद बालगृह प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।यह पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास स्थित बाल गृह की है।बताया जा रहा है कि रविवार की रात तकरीबन 12:00 बजे बाल गृह में रह रहे पांच लड़के पीछे का दरवाजे तोड़कर फरार हो गये।इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया है कि जब रात में पीछे से कूदने की आवाज आई तो पता चला कि इस बालगृह में रह रहे पांच लड़के पीछे के दरवाजे को तोड़कर फरार हो गये है।जिसकी सूचना बालगृह के गार्ड को दिया गया।गार्ड ने काफी खोजबीन की,लेकिन अभी तक किसी का आता पता नहीं चल सका है।वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लोहिया नगर थाना पुलिस को दी।मौके पर लोहिया नगर थाना की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।हालांकि इस संबंध में बाल गृह के पदाधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आ रहे हैं।आपको बताते चले कि जिस तरीके से बाल गृह से पांच लड़के फरार हुए ऐसे में बालगृह की व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवाल उठ रहा है।