सहरसा:अंतरराज्यीय सोना लुटेरा गिरोह का सरगना सहित चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

सहरसा ब्यूरो(बिहार)।सहरसा पुलिस और एसटीएफ के जवान ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने समस्तीपुर जिला के रहने वाले अंतरराज्यीय सोना लुटेरा गिरोह का सरगना विकास झा सहित 2 लाख के ईनामी कुख्यात बदमाश मनीष कुमार उर्फ मनियां सहित चार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।एसपी हिमांशु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी सहरसा के सबसे बड़े ज्वेलरी शॉप दहलान और तनिष्क ज्वेलर्स में लूटने की योजना बना रहे थे।वहीं समय रहते हुए सहरसा पुलिस और एसटीएफ पटना की टीम द्वारा सहरसा में दो बड़े ज्वेलरी शॉप में होने वाले बड़ी डकैती जैसी घटना को नाकाम किया गया।मौके से चार अपराधी विकास झा,आशुतोष झा,मनीष कुमार मनियां और गोविंद सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल,एक देशी कट्टा,चौदह जिन्दा कारतूस,पांच मोबाइल,एक बाईक और एक थार जीप बरामद किया है।आपको बता दें कि सहरसा पुलिस को एसटीएफ पटना के द्वारा सूचना मिली थी कि सहरसा के रहने वाले शराब कारोबारी गोविंद सिंह जो समस्तीपुर जिला के चर्चित अंतरराज्यीय सोना लुटेरा मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी विकास झा और दो लाख के ईनामी बदमाश मनीष कुमार मनियां और उसके अन्य कई सहयोगियों के साथ सहरसा के किसी बड़े ज्वेलरी शॉप को लूटने वाले हैं।वहीं पुलिस ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की और ज्वेलरी शॉप में होने वाले बड़ी घटना को नाकाम किया।आपको बता दें कि गिरफ्तार अपराधी मनीष कुमार मनियां,विकास झा,आशुतोष झा के ऊपर समस्तीपुर,पटना,मुजफ्फरपुर,बेगूसराय, वैशाली,दरभंगा जिलों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है और लाईनर कुख्यात अपराधी गोविंद सिंह के उपर सदर थाना सहरसा में कई केश दर्ज है।इतना ही नहीं विकास झा बंगाल में हुए लूट कांड का भी अभियुक्त हैं।बताते चलें कि सहरसा में इन लोगों का गैंग तीन महीने से प्राइवेट रूम लेकर रहता था और गूगल के माध्यम से ज्वेलरी शॉप का रेकी कर रहा था।