झारखंड:4 हजार 8 सौ 33 करोड़ 39 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पेश,सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित
1 min read
रांची ब्यूरो(झारखंड)।झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर दिया गया है।सदन में 4 हजार 8 सौ 33 करोड़ 39 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया गया है।जिसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।बजट पर कल चर्चा होगी।आपको बता दें कि आज सदन का दूसरा दिन था।दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा।बीजेपी विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पाकुड़ की घटना को लेकर बीजेपी विधायकों का हंगामा शुरू हो गया।स्पीकर के आग्रह के बावजूद भी बीजेपी विधायकों का हंगामा वेल में जारी रहा।इस दौरान बीजेपी विधायक बांग्लादेशी घुसपैठ का सवाल भी उठा रहे थे।हेमंत सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी की जा रही थी।