राजस्थान:ऑपरेशन एंटीवायरस में अलवर पुलिस ने साइबर फ्रॉड प्रभावित दो गांवों में दी दबिश,तीन साइबर ठग गिरफ्तार
1 min read
Oplus_0
जयपुर/अलवर।अलवर जिले में साइबर ठगों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत थाना नौगांवा व अकबरपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड प्रभावित दो गांवों में दबिश देकर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।जिनसे ठगी में प्रयुक्त पांच एंड्राइड मोबाइल जब्त किए गए।मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व आईजी रेंज के निर्देश पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध जिले में ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत एसएचओ नौगांवा भूपेंद्र सिंह मय टीम द्वारा साइबर फ्रॉड प्रभावित गांव रूपवास में दबिश दी गई।पुलिस ने यहां से एक साइबर ठग अंसार मेव पुत्र शौकत(19)निवासी गांव खोयडा करमाली थाना नौगांवा को गिरफ्तार कर ठगी में प्रयुक्त दो एंड्राइड मोबाइल जब्त किए हैं।इसी प्रकार एसएचओ अकबरपुर ओमप्रकाश मय टीम द्वारा आसूचना तंत्र व तकनीकी साधनों की सहायता से माचडी गांव में दबिश देकर साइबर ठग मौसम खान पुत्र इस्लाम खान मेव(31)निवासी डबावली थाना सीकरी जिला डीग एवं साजिद मेव पुत्र साहबुद्दीन(23)निवासी माचडी थाना अकबरपुर को गिरफ्तार कर ठगी में प्रयुक्त तीन एंड्राइड मोबाइल जब्त किए हैं।एसपी शर्मा ने बताया कि पकड़े गए तीनों साइबर ठग सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अनजान नंबरों पर बाइक,आर्मी के फोटो व पेन पेंसिल के ऐड डालकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी किया करते थे।