सीएम हेमंत ने खोला नौकरी का पिटारा,तीस हजार खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू
1 min read
रांची ब्यूरो(झारखंड)।विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने वाले है।विभिन्न विभागों में खाली पड़े रिक्तियों को भरने का काम शुरू कर दिया है।अगस्त में पुलिस विभाग और सितंबर तक अन्य खाली पड़े तीस हजार पदों को भरने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।हेमंत ने सख्त तेवर में अधिकारियों को निर्देश दिया है की जल्द सभी पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाए।●नियुक्ति प्रक्रियाओं में तेजी लाने का निर्देश●सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसी सभी नियुक्तियां जो प्रक्रियाधीन हैं,उन नियुक्ति प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें।सीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में मानव संसाधन का अभाव होने से विभागीय कार्यक्षमता के साथ-साथ सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं-परियोजनाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सभी नियुक्तियां निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत पूरी कर ली जाए।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सितम्बर माह 2024 के अंत तक राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में लगभग 30 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने का लक्ष्य है,इन नियुक्तियों को हर हाल में पूरा करने की दिशा में हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है।●5 हजार पुलिस एवं 583 उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश●सीएम हेमन्त सोरेन ने बैठक में 5 हजार पुलिस और 583 उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रियाओं में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है।बैठक में मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया कि 583 उत्पाद सिपाही की दौड़ प्रक्रिया जुलाई माह 2024 के अंत तक और 5 हजार पुलिस बहाली की दौड़ प्रक्रिया 15 अगस्त 2024 तक पूरी कर ली जाएगी।