रांची:हज कर वापस लौटे इमाम ज़ाकिर हाफिज,रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत


रांची ब्यूरो।हज का अरकान पूरा करने के बाद लगातार हाजियों का जत्था वापस अपने वतन लौट रहा है।रातू प्रखण्ड के फुटकल टोली के हमज़ा मस्जिद के इमाम जनाब जाकिर हाफिज साहब अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ हज कर सकुशल रांची पहुंचे।हटिया रेलवे स्टेशन पर रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों ने सभी का जोरदार ढंग से स्वागत किया।स्वागत करनेवालों में अनवर अंसारी,रहमान भाई,फैयाज अहमद के अलावा अन्य लोग शामिल थे।