पूर्व सीएम हेमंत की बढ़ी मुश्किलें,पीएमएलए कोर्ट ने 14 दिन बढ़ाई न्यायिक हिरासत,


रांची ब्यूरो(झारखंड)।जमीन घोटाले के जरिए घन शोधन करने के मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य आरोपियों को रांची के पीएमएलए की विशेष कोर्ट में आज सुनवाई की गई।यह सुनवाई वीडिय़ो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से की गई।जिसमें हेमंत सोरेन के अलावा बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद,झामुमो नेता अंतु तिर्की,मो.सद्दाम,मो.अफसर अली,विपिन सिंह,प्रियरंजन सहाय, इरशाद अख्तर,शेखर कुशवाह,मो.इरशाद के साथ ही कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मचारी तापस घोष और संजीत कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के समक्ष पेश हुए,जहां कोर्ट ने सुनवाई करते हुए न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है।अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद बिक्री करने के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को आठ घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।इसके बाद से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में बंद है। वहीं बता दें कि जमीन की खरीद बिक्री मामले में ईडी ने कुल 23 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।जिसमें हेमंत सोरेन भी शामिल है।ध्यान रहे कि हेमंत सोरेन ने इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है और झारखंड हाई कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी।जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 13 जून को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।