पटना(बिहार)।पटना में एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का अलग अंदाज नजर आया।एक कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार ने वहां डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी का सिर आपस में टकरा दिया।नीतीश कुमार ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दोनों ही नेता टीका लगाकर कार्यक्रम में पहुंचे थे।इसके बाद नीतीश कुमार सहित सभी नेता मुस्कुराने लगे।बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज फिर एक अलग अंदाज देखने को मिला।एक कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार ने मंच पर पहले सभी का अभिवादन किया और फिर वहां अपनी पार्टी के नेता और मंत्री अशोक चौधरी को पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास ले गए और फिर उनके सिर से अशोक चौधरी का सिर टकरा दिया।इसके बाद नीतीश कुमार सभी नेताओं का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए निर्धारित स्थान पर आसीन हुए।बता दें कि नीतीश कुमार ने दोनों मंत्रियों को सिर आपस में इसलिए टकराया क्योंकि दोनों ने टीका लगा रखा था।नीतीश कुमार ने जब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी का सिर टकराया तो वहां विजय चौधरी पहुंच गए जिसके बाद विजय सिन्हा ने उन्हें भी हंसते हुए टीका लगा दिया।वहीं इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह तो प्यार से करते हैं नीतीश जी.. कोई राजनीति नहीं है उसमें.. जो-जो चंदन लगा रखा था सबको भाव से मिलवा रहे थे सीएम “।हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार का यह अलग अंदाज नजर आया है।इससे पहले भी जब बीते साल बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तो उन्होंने अपने ही मंत्री का गर्दन पकड़ कर उन्हें मीडिया के आगे कर दिया था।साल 2023 के सितंबर महीने में जब पटना में सीएम नीतीश कुमार से मीडिया कर्मियों ने एक सवाल पूछा तो उन्होंने पीछे मुड़कर अपने साथ खड़े मंत्रियों में पहले अशोक चौधरी को ढूंढा और फिर गर्दन पकड़ कर उन्हें खींचकर जबरन मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया।उस वक्त नीतीश कुमार की इस अप्रत्याशित प्रतिक्रिया को देखकर वहां मौजूद पत्रकार और मीडियाकर्मी भी हैरान रह गए थे।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिवसागर रामगुलाम की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे जहां यह घटना हुई थी।सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़कर उन्हें मीडियावालों के आगे कर दिया था।आज एकबार फिर मुख्यमंत्री दो मंत्रियों का सिर टकरा कर सुर्खियों में हैं।