दुमका से केदारनाथ जा रही बस यूपी में दुर्घटनाग्रस्त,एक दर्जन श्रद्धालु घायल
1 min read
दुमका ब्यूरो(झारखंड):झारखंड के दुमका से केदारनाथ चारधाम की यात्रा में श्रद्धालुओं को लेकर हरिद्वार जा रही एक बस रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के चंदौली-वाराणसी जीटी रोड पर मुगलसराय से करीब दस किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर एक कंटेनर से टकरा गई।बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी,जिसके कारण बस का पूरा केबिन नष्ट हो गया। कन्टेनर के आगे खड़ी एक मैजिक भी सड़क पर पलट गई।जानकारी के अनुसार बता दे कि इस घटना में बस में सवार 48 श्रद्धालुओं में दुमका जिले के 12 श्रद्धालु भी घायल हो गए।हादसा जीटी रोड पर अग्रवाल फ्यूल पंप के समीप सुबह लगभग साढ़े 4 बजे हुआ।बताया जा रहा है कि बस के चालक को झपकी आ गई थी,जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गया वहीं सूचना पाकर मौके पर घटना स्थल पहुंच कर पर चंदौली पुलिस और हाइवे ऑथोरिटी ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को चंदौली अस्पताल भेज दिया।जहां 5 को बनारस रेफर करने के बाद अन्य सभी को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।जानकारी के लिए बता दे कि बस शुक्रवार को हंसडीहा से तीर्थयात्रियों को लेकर सुबह करीब दस बजे रवाना हुई थी,जहां रास्ते मे रामगढ़,दुमका,बासुकीनाथ,आसनसोल व धनबाद से भी तीर्थयात्री बस में सवार हुए थे।