मधुबनी में नियोजित शिक्षक की हत्या


मधुबनी ब्यूरो।मधुबनी में आज चाकू गोद कर सरेआम नियोजित शिक्षक की हत्या कर दी गई गई।उक्त घटना नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक से दो मंठा जाने वाली रास्ते में घटित हुई है।मृतक की पहचान प्रगति नगर निवासी आलोक यादव के रूप की गई है।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी सहित महिला को भी हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है।घटना से मृतक के जानने वाले व परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।सदर डीएसपी राजीव कुमार और नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मामले की छानबीन में जुटे हैं।हत्या मामले में अन्य लोगों की भी भूमिका की छानबीन की जा रही है।